Welcome to the website of Excel Net Computer Education Centre, Lal Singh Market, National Highway, Dayalachak, Kathua (J&K)                 Registered Under Department of Labour GOVERNMENT OF INDIA                 Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan (PMGDISHA)                 itiindia भारत सरकार द्वारा मान्य (APPROVED BY MINISTRY OF LABOUR, GOVT. OF INDIA)                 Industrial Training Institutes (ITI) Vocational Course                 http://rahuleduacademy.co.in/                 English Typing Course                 पिकासा वेब एलबम से कैसे अपलोड करें फोटो                  Interesting Facts About Mobile - मोबाइल के बारे में रोचक तथ्‍य                  कंप्यूटर की सामान्य प्रश्नोत्तरी - भाग १                  पिक्चर्स को पेंसिल स्केच या कार्टून में ऑनलाइन कैसे रूपांतरित करें?                  Linux को प्रयोग क्यों करें ??                  सुपर कम्प्यूटर के बारे में जाने                  अपने पसंदीदा ऐप या फ़ोल्डर के लिए एक कस्टम हॉटकी कैसेट बनाएं?                  What Is E-Commerce In Hindi | ई-वाणिज्य क्या है !                  क्यों कई कंप्यूटर्स में A या B के बजाय “C” डिफ़ॉल्ट ड्राइव लेटर होता हैं?                  कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर                  कंप्यूटर की कार्य प्रणाली (Computer functions)                  कंप्यूटर से फ़ाइलों को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहतें हैं? तो इसके 3 तरीके हैं                  ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार                  Google chrome (गूगल क्रोम) में करें चोरी से ब्राउज                  अगर ऊब गए है पुराने स्टार्ट मेनू से, तो यूज करें इस कस्टमाइज़ेब‍ल और फैन्सी मेनू को                  कंप्यूटर का इतिहास (History of Computer)                  कम्प्यूटर के लाभ और हानि                  What is computer virus ? कंप्यूटर वायरस क्या है .. ?                  विंडोज में फ़ाइलों के कन्‍टेन्‍ट को सर्च कैसे करे? और यह आपके लिए जरूरी क्‍यो है?                  ईमेल के बारे 10 रोचक तथ्य और जानकारी - 10 Interesting Facts About Email                 

Excel Net Computer Education Centre



IT World Article

Linux को प्रयोग क्यों करें ??

लिनक्स के इस्तेमाल कि आवश्यकता –

असल में computer जगत से जुड़े कुछ ऐसे facts है जिनके बारे में हम नहीं जानते और computer के जानकारों की बात नहीं करें तो बहुत कम लोग ये जानते होंगे की हम अपने computer पर जिस windows के operating system का उपयोग करते है वो माइक्रोसॉफ्ट का है और वो paid है अर्थात हमे उसका उपयोग करने के लिए खरीदना पड़ता है जबकि असल में माइक्रोसॉफ्ट का operating system खरीदने के बाद terms & conditions के अनुसार हमे केवल उसके software को उपयोग करने की अनुमति मिलती है और व्यक्तिगत हम अगर उसमे अपनी जरुरत के अनुसार उसके source code में कोई भी बदलाव करते है तो वो अपराध की श्रेणी में आता है |

जबकि दूसरी ओर लिनक्स जो है वो open source software है और यह operating system अपने source code के साथ उपलब्ध है यानि अगर आप computer के जानकर है तो अपनी आवश्यकता के अनुसार उसमे कोई भी बदलाव कर सकते है और बदलाव करने के बाद आप उसे किसी भी व्यक्ति को आगे डिस्ट्रीब्यूशन के लिए आगे उपलब्ध कर सकते है | लिनक्स के किसी भी प्रकार के package डिस्ट्रो कहते है और इन्टरनेट से आप बिलकुल मुफ्त में कोई भी डिस्ट्रो आराम से डाउनलोड कर सकते है |

जबकि ये माना जाता रहा है कि लिनक्स जो है वो बाकी operating systems के मुकाबले कठिन है जबकि ऐसा नहीं है आप बड़ी आसानी से लिनक्स को use कर सकते है लिनक्स को FOSS के अंतर्गत बनाया गया है FOSS के बारे में अधिक जानकारी के लिए यंहा क्लिक करें | जिसका उद्देश्य है सभी लोगो को तकनीक स्वतंत्र और समान रूप के बिना किसी शुल्क के उपलब्ध हो और तेजी से इस सोच का विस्तार देखने को भी मिलता है |जबकि एक और खास बात भी है जो लिनक्स को अन्य किसी computer operating system software से अलग करती है वो इसका ‘वायरस’ से जल्दी infected नहीं होना जबकि windows user तो बिना किसी antivirus के शायद ही computer को इस्तेमाल कर पाते हो क्योकि windows में computer बहुत जल्दी virus से infected हो जाता है |इसलिए किसी संस्था या user को जो windows का operating system इस्तेमाल करते है उनको हजारों रूपये केवल antivirus software पर खर्च करने पड़ते है |

linux की सबसे ख़ास बात : linux को अगर आप केवल एक बार देखना चाहते है अपने पुराने OS को replace करने से पहले तो इसकी लाइव cd या dvd/लाइव usb के जरिये बिना install किये भी काम कर सकते है अर्थात अगर आप किसी public pc पर काम करना चाहते है तो आप अपनी usb स्टिक के जरिये linux के साथ उसे बूट कर सकते है और आपके session के बाद create हुआ सारा data आपके लॉगआउट होने बाद delete हो जायेगा |

लिनक्स बहुत बहुत से variants में उपलब्ध है जिनमे से कुछ लोकप्रिय ये है – ubantu, mint, fedora आदि |

सम्बंधित आर्टिकल



सबसे ज्यादा देखा गया



लेटेस्ट पोस्ट